सीकर में पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड पुनर्गठन के लिए उपखंड अधिकारियों को अधिकृत
सीकर, राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की पालना में, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के वार्डों (एकल निर्वाचन क्षेत्र) के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन की कार्यवाही के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों को अधिकृत किया है।
कवर किए जाने वाले क्षेत्र और पंचायत समितियां
यह आदेश जिले की सभी पंचायत समितियों पर लागू होगा, जिनमें रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, बलारां, नेछवा, धोद ग्रामीण, धोद, पिपराली, दांतारामगढ़, पलसाना, खाचरियावा, खाटूश्यामजी, खण्डेला, नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ शामिल हैं। उपखंड अधिकारी विभागीय दिशानिर्देश और गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति के वार्डों का पुनर्गठन संपादित करेंगे।
सहयोग और प्रस्ताव जमा करने की प्रक्रिया
उपखंड अधिकारी कार्यवाही के दौरान विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों और अन्य राजस्व कर्मचारियों का सहयोग लेंगे। पुनर्गठन संबंधी संपूर्ण प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप और रंगीन नक्शों सहित पांच हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के रूप में 23 दिसंबर 2025 तक जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
जिला प्रशासन का उद्देश्य
जिला प्रशासन का लक्ष्य पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व को सुदृढ़ करना और सभी वार्डों का समुचित पुनर्गठन सुनिश्चित करना है।