Posted inSikar News (सीकर समाचार)

साप्ताहिक समीक्षा बैठक: कलेक्टर ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

Sikar collector Mukul Sharma chairs weekly review meeting

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, योजनाएं और शेखावाटी उत्सव रहे मुख्य मुद्दे

सीकर, जिले के प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, योजनाओं और जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विशेष जोर

बैठक में उद्योग एवं पर्यटन विभाग द्वारा शेखावाटी हस्तशिल्प एवं उद्योग मेला, शेखावाटी उत्सव, पंच गौरव कार्यक्रम, बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि:

  • सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज सभी प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए
  • जिले की रैंकिंग सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाए
  • सीएमओ प्रकरणों में तथ्यात्मक और संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किए जाएं

सभी विभागों को फाइल निस्तारण के निर्देश

कलेक्टर शर्मा ने पंचायतीराज, विद्युत, सहकारिता, समाज कल्याण, पीएचईडी, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रसद, आरटीओ, शिक्षा, नगर पालिका एवं परिवहन विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिए कि:

  • ऑनलाइन फाइलों का समय पर निस्तारण किया जाए
  • फाइलों में नियमों के अनुसार सही दिनांक अंकित की जाए
  • प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालय छोड़ने से पहले फाइलों की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए

जिले के महत्वपूर्ण सड़क कार्यों पर सतर्कता

एनएच-52 रिंग रोड सीकर, सालासर–नेछवा मार्ग और नानी सेवद से बड़ी सीसी सड़क से जुड़े कार्यों को जिले के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए:

  • विद्युत विभाग
  • नगर परिषद
  • खान विभाग
  • चिकित्सा विभाग

को आपसी समन्वय और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। आवश्यकता पड़ने पर विभागीय पत्राचार करने पर भी जोर दिया गया।

शीत लहर को लेकर रैन बसेरों का निरीक्षण

शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि:

  • जिले के सभी रैन बसेरों का निरीक्षण
  • ईओ एवं एसडीएम स्तर से कराया जाए
  • वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

सड़क सुरक्षा सप्ताह में 42 लाख की वसूली

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत:

  • परिवहन विभाग
  • खनिज विभाग

द्वारा 38 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए लगभग 42 लाख रुपये की वसूली की गई।

शेखावाटी उत्सव की तैयारियां तेज

बैठक में जानकारी दी गई कि:

  • शेखावाटी उत्सव का आयोजन अरबन हाट में
    17 से 25 जनवरी तक होगा
  • 24 व 25 जनवरी को मुख्य आयोजन होगा

इस दौरान:

  • चिकित्सा विभाग
  • महिला अधिकारिता विभाग
  • राजीविका
  • कृषि विभाग

द्वारा किसान कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

पंच गौरव योजना और कृषि नवाचार

पंच गौरव योजना के तहत कृषि नवाचारों पर चर्चा हुई। बताया गया कि:

  • हाइड्रोपोनिक तकनीक से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है
  • कुम्भकार नींबू, काव्या शिमला मिर्च, सरसों से बेहतर पैदावार संभव
  • प्याज व टमाटर को ड्राई कर पाउडर बनाकर अधिक लाभ
  • मालाबार नीम, चंदन, ड्रैगन फ्रूट, लेसवा व आंवला की खेती पर जोर

किसानों को प्रेरित करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने की आवश्यकता बताई गई।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में:

  • अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार
  • सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव
  • यूआईटी सचिव जेपी गौड़
  • पुलिस उपाधीक्षक (शहर) संदीप सिंह
  • सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया
  • जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. सी.पी. महर्षि
  • जिला समन्वयक राकेश लाटा

सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।