सीकर, सीकर जिले में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
मुख्य आयोजन श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय (एस.के. स्कूल) के खेल मैदान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्काउट-गाइड व विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत
सुबह 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लाइव दिखाया गया। इसके बाद 7 से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
मुख्य वक्ताओं के विचार
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा:
“योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन दर्शन है। इसे आदत बनाएं और निरोग जीवन जिएं।”
उन्होंने सभी नागरिकों से योग को नियमित करने का आह्वान किया।
पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा:
“योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वामी रामदेव को जाता है।”
उन्होंने योग को विद्यार्थियों के जीवन में एकाग्रता और मानसिक मजबूती का स्रोत बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा:
“मोदी जी ने योग को वैश्विक पहचान दी। यह भारतीय संस्कृति की जीत है।”
प्रशिक्षक और आयोजन विवरण
योगाभ्यास डॉ. सुमन भामू, सुमन सहारन, आलोक कौशिक, डॉ. रजनी प्रभा, अभिलाषा रणवां आदि प्रशिक्षकों के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राकेश लाटा ने किया।
अभिलाषा रणवां द्वारा प्रतिभागियों को औषधीय पौधे भी वितरित किए गए।
विशेष सहभागिता
- एसपी भुवन भूषण यादव
- एडीएम रतन कुमार
- सीईओ ज़िला परिषद राजपाल यादव
- यूआईटी सचिव जेपी गोड
- एसडीएम निखिल कुमार
- उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. राजेश जोशी
- स्काउट प्रतिनिधि अजय कुमार व माया खीचड़
- समाजसेवी, स्काउट, कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं, आमजन