Posted inSikar News (सीकर समाचार)

हर्ष पर्वत पर योगाभ्यास, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी

People practicing yoga on Harsh Parvat in Sikar ahead of Yoga Day

सीकर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत हर्ष पर्वत पर रविवार को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। आयोजन जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार, संकल्प सेवा संस्थान और पतंजलि योग समिति के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ।

योग प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन

योग सत्र का संचालन संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष और योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक, पतंजलि के महावीर जांगिड़रंगलाल खीचड़ ने किया।
उन्होंने प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाएं सिखाईं और योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई। इसके बाद सूक्ष्म व्यायाम कराए गए और सभी को योग दिवस (21 जून 2025) के मुख्य आयोजन में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया गया।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर अमित, सिकंदर, प्रतिम, दिनेश, मनोज, अरुण, विकास, और अंकित सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सभी ने योग सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

योग से स्वस्थ जीवन की ओर

आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे योग सत्रों का आयोजन जारी रहेगा ताकि समाज में योग के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके।