सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (यूडीएच) राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 18 अक्टूबर को सीकर दौरे पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि मंत्री खर्रा सुबह 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे सीकर पहुंचेंगे।
किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में होंगे शामिल
मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चतुर्थ किश्त के डीबीटी हस्तांतरण से जुड़े जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम किसानों के खातों में सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के बाद जयपुर वापसी
कार्यक्रम के उपरांत मंत्री शाम 5 बजे सीकर से जयपुर लौट जाएंगे।
इस दौरान स्थानीय प्रशासन, कृषि विभाग और पंचायत प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
अधिकारियों ने दी जानकारी
सीकर प्रशासन के अनुसार, इस कार्यक्रम से जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।
अधिकारी ने बताया कि “राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है और समय पर किश्तें पहुंचाना प्राथमिकता है।”