Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: जिला परिषद बैठक: नरेगा सहित कई योजनाओं को मंजूरी

Sikar Zila Parishad meeting discusses NREGA and development issues

सीकर जिला परिषद की साधारण सभा बैठक सोमवार को जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें नरेगा योजना वर्ष 2025–26 के तहत 2258 कार्यों और 108.91 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई।


विकास योजनाओं पर हुआ गहन मंथन

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि, और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने कहा:

“इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले को सामाजिक और आर्थिक मजबूती मिलेगी।”


बिजली, सड़क, मावा जांच जैसे मुद्दे छाए

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दों में शामिल थे:

  • 6131 कृषि कनेक्शन आवेदनों में से पात्रों को शीघ्र कनेक्शन देना
  • अजीतगढ़ में सड़क के बीच खड़े बिजली पोल हटाना
  • दीपावली पर घटिया मावा रोकने हेतु जांच टीम गठित करना
  • लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ स्टेट हाईवे पर मकानों को हो रही क्षति की समस्या
  • सीकर शहर की अधूरी सड़कों को समय पर पूरा करवाना
  • विद्युत विभाग की FRT टीम में प्रशिक्षित कार्मिक नियुक्त करना
  • गुंगारा में सीएचसी भवन की मरम्मत करवाना

प्रशासनिक निर्देश और जवाबदेही

जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जनहित के मुद्दों का समयबद्ध निस्तारण करें और अगली बैठक में पालना रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहें।

वहीं, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने भी विभागों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।


प्रतिनिधियों की प्रमुख मांगें

बैठक में विधायक, प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं:

  • राजेन्द्र पारीक ने एफआरटी टीम को हाइड्रोलिक लिफ्ट, दस्ताने और शूज देने की मांग की
  • गोविंद सिंह डोटासरा ने पंचायत समिति की बैठकों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा
  • ताराचंद धायल ने पिपराली में बिना अनुमति लगे होर्डिंग्स हटाने की मांग की
  • हाकम अली, फतेहपुर विधायक, ने भी स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया

बैठक में उपस्थित रहे ये अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, विकास अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।