Posted inविशेष

Aadhaar Update : आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा, UIDAI नें नई दरे की लागू, पढ़े पूरी खबर

Aadhaar Update : आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। स्कूल कॉलेज बैंक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। UIDAI के द्वारा अक्सर कहा जाता है कि आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है।

आपको अगर अपना आधार कार्ड अपडेट करना है तो अब आपको ज्यादा पैसा देना होगा क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार से जुड़ी संशोधन सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। अब आपको आधार कार्ड में नाम पता फोटो जन्मतिथि मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आदि अपडेट करने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।

नया नियम 30 सितम्बर 2028 तक प्रभावी रहेगा। अब आपको अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह का संशोधन करने के लिए 10 से ₹25 तक का शुल्क देना होगा।

घर बैठे सेवा के लिए 700 रुपए


घर बैठे आधार अपडेट सेवा लेने पर अब 700 रुपए (जीएसटी सहित) का भुगतान करना होगा। उसी घर में अन्य सदस्य भी यह सेवा लेना चाहें तो प्रति व्यक्ति 350 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

नए नियमों के अनुसार 5 से 7 साल के बच्चे और 15 से 17 साल के बच्चे के आधार को अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक जरूरी होगा और किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

बायोमेट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट अब अधिकांश मामलों में 125 रुपए में होगा।

अब देने होंगे 75 और 125 रुपए


संशोधित दरों के अनुसार, आधार में नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ई-मेल अपडेट कराने पर अब 75 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि पहले यह 50 रुपए था। वहीं फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस (आंखों की पहचान) अपडेट की दर 100 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए कर दी गई है।