Cricketer Tilak Verma success story : एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली जिसकी वजह से भारत ने एशिया कप जीत लिया। इतिहास तिलक वर्मा को हमेशा याद रखेगा। काफी दबाव में भी तिलक वर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और एक छोर पर टिके रहे लास्ट में उन्होंने मैच फिनिश भी किया।
इस ऐतिहासिक पारी के लिए भारत तिलक वर्मा को हमेशा हीरो के तौर पर दिखेगा लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय में तिलक वर्मा के पास कोचिंग फीस देने के लिए भी पैसे नहीं थे। एक इलेक्ट्रिशियन के बेटे का प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना बेहद मुश्किलों से भरा था लेकिन एक कोच के समर्थन ने उन्हें इतना सफल बना दिया।
हैदराबाद के तिलक वर्मा की कहानी है बेहद संघर्षों से भरी
तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में हुआ था। वह बेहद गरीब परिवार में जन्म लिए थे। उनके पिता नमबुरी नागराजू एक इलेक्ट्रिशियन है जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ है । बचपन से उन्हें क्रिकेट खेलने का काफी शौक था और जुनून भी था। उनके पिता बताते हैं कि तिलक हमेशा अपने पास एक प्लास्टिक बैट अपने पास रखते थे और अपने पास रात में उसे रख कर सोते थे।
आर्थिक तंगी की वजह से क्रिकेटर का सपना बीच में ही टूटने लगा लेकिन उसकी स्थिति तब बदली जब कोच सलाम वायस ने एक दिन तिलक वर्मा को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते हुए देखा। उनके टाइमिंग और हाथ ए कोऑर्डिनेशन को देख वह काफी प्रभावित हुए और उनसे पूछा कि तुम अकादमी में क्यों नहीं खेलते हो। तिलक वर्मा ने बताया कि मेरे पास पैसे नहीं है।
इसके बाद उन्होंने खुद जिम्मेदारी ली और तिलक वर्मा के माता-पिता को मनाया और वादा किया कि वह तिलक का सारा खर्चा खुद उठाएंगे। तिलक वर्मा घर से 10 किलोमीटर रोजाना सफर करते थे और फिर दोनों 40 किलोमीटर दूर सेरीलिंगमपल्ली इस द अकादमी जाते थे। यह काफी थकावट है जिसके बाद बायस ने परिवार को अकादमी के पास शिफ्ट होने के लिए कहा। परिवार थोड़ा हिचकीचाया लेकिन बाद में मान गया।
2013 में तिलक ने औपचारिक ट्रेनिंग शुरू की और 1 साल के भीतर ही वह लोकल टूर्नामेंट में छा गए। 2014 में उन्होंने हैदराबाद के अंदर 14 में जगह बना ली।उनके कोच ने काफी मेहनत कराई जिसके बाद वह आगे बढ़ते गए। वह रोजाना 12 घंटे अभ्यास करते थे इसके बाद उन्हें अंदर-19 पर हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने का मौका।
2020 में तिलक नेताजी ट्रॉफी में हैदराबाद से डेब्यू किया और अगले दो सीजन में वह काफी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बन गए और लगातार अच्छा परफॉर्मेंस किया जिसके बाद उनके ऊपर आईपीएल के स्कोर्सट्स का ध्यान गया। 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.7 करोड़ में खरीद लिया।
2025 एशिया कप में मिला मौका
2025 एशिया कप में उनकी किस्मत बदल दी और पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज फाइनल में उन्होंने काफी अच्छा रन बनाया और भारत के ऊपर दबाव होते हुए भी भारत को जीत दिला दी। अब पूरे विश्व में क्रिकेट के जगत में तिलक वर्मा का अलग नाम बन गया है।