बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ा 18 लाख का डोडापोस्त
रतनगढ़ (चूरू)। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रतनगढ़ थाना पुलिस ने 18 कट्टों से करीब 360 किलो डोडापोस्त छिलका बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ट्रक भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए डोडापोस्त का बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपए बताया गया है।
नमक के नीचे छुपा रखा था डोडापोस्त
थानाधिकारी सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर गिरधारीलाल पुलिस जाप्ते सहित पड़िहारा टोल नाके के पास पहुंचे। वहां मेगा हाइवे पर खड़ा एक ट्रक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसके पास दो युवक तिरपाल बांध रहे थे।
पुलिस को देखकर दोनों युवक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगे, जिस पर टीम ने तुरंत घेराबंदी कर रोक लिया। पूछताछ में ट्रक में नमक भरा होना बताया गया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो नमक के कट्टों के नीचे छुपा रखा डोडापोस्त मिला।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त
पुलिस ने मौके से पंजाब निवासी 35 वर्षीय विजय उर्फ थोमस उर्फ बिल्ला और हिमाचल प्रदेश के देहरा गांव निवासी 19 वर्षीय सुमित डूमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जब्त डोडापोस्त छिलका का वजन 359 किलो 560 ग्राम है। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।