मवेशियों को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से हुई मौत‘
रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ तहसील के गांव भींचरी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 40 वर्षीय बजरंगसिंह की कुंड में डूबने से मौत हो गई।
मवेशियों को पानी पिलाते समय फिसला पैर
पुलिस के अनुसार, बजरंगसिंह सुबह खेत में मवेशियों को पानी पिला रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया।
अस्पताल में मृत घोषित
परिजनों ने बजरंगसिंह को कुंड से निकालकर जिला अस्पताल रतनगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतक के बड़े भाई सुरेंद्रसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
गांव में शोक का माहौल
इस हादसे से भींचरी गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगसिंह मेहनती और मिलनसार व्यक्ति था, जिसकी अचानक हुई मौत से सभी स्तब्ध हैं।