किडनैप के बाद मारपीट,इलाज के दौरान हुई थी मौत, दो गिरफ्तार
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। भुखरेड़ी गांव में जनवरी माह में खेत से अगवा कर मारपीट किए गए युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया है।
डीवाईएसपी अनिल कुमार ने बताया कि यह मामला 10 जनवरी 2025 का है जब धन्नाराम जाट ने अपने पुत्र मुकेश के अपहरण की रिपोर्ट दी थी।
खेत से पिकअप में जबरन ले गए
धन्नाराम की रिपोर्ट के मुताबिक,
“मुकेश और बेटी सुशीला खेत में काम कर रहे थे, तभी रिश्तेदार कृष्ण जाट पिकअप लेकर आया। उसके साथ विजेंद्र, कालू ढुकिया और राहुल नेहरा थे। हथियार दिखाकर मुकेश के साथ मारपीट कर उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया और राजास गांव ले गए।”
बेरहमी से मारपीट और लूट
राजास गांव में दूसरी गाड़ी बुलाकर मुकेश के साथ फिर मारपीट की गई, उसके पास से ₹4,500 नकद और चांदी की चेन भी लूट ली गई।
गंभीर चोटों के चलते मुकेश ने जयपुर में 18 जनवरी को दम तोड़ दिया।
अब तक की कार्रवाई
- सोमवार को जाजोद निवासी जगदीश फगेड़िया (28)
- और बासनी भूमा निवासी विजेंद्र ढाका (25) को गिरफ्तार किया गया।
- मंगलवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
पूर्व में दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया जा चुका है।