Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – पूर्व विधायक की तस्वीर पर कालिख, भाजपा पहुंची थाने

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, भाजपा में रोष

चूरू, सुभाष प्रजापत जिले के राजलदेसर कस्बे में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया। रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षी की तस्वीर पर कालिख पोतकर उसे फेसबुक पर वायरल किया गया, जिससे भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पहुंचे कार्यकर्ता
भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु भगवान प्रजापत के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता राजलदेसर थाने पहुंचे। नारेबाजी कर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा गया। प्रजापत ने बताया कि देवांश दाधीच नामक फेसबुक आईडी से यह पोस्ट की गई है, जिसने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

पूर्व पालिकाध्यक्ष और पार्षद भी रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू, पार्षद कुलदीप स्वामी, पवन बोथरा, धनपत शर्मा, कपिल पारीक सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

थानाधिकारी बोले – कार्रवाई की जाएगी
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में लिखित रिपोर्ट प्राप्त हुई है और तुरंत न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा की चेतावनी – सौहार्द बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
गोपाल मारू ने कहा कि “काफी समय से फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं, लेकिन पूर्व विधायक की तस्वीर से छेड़छाड़ ने हद पार कर दी है। ऐसे तत्वों पर सख्त कानून कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसा माहौल ना बने।