राजगढ़ नगर पालिका में एसीबी का ट्रैप
चूरू, चूरू जिले के राजगढ़ नगर पालिका में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि शाखा प्रभारी राकेश धायल को 1.90 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कैसे हुई कार्रवाई
एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 1064 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना दी थी कि भूमि कन्वर्जन के नाम पर उससे 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
सत्यापन के दौरान आरोपी ने कहा कि कुल ₹1,96,000 जमा करने होंगे। इसमें से ₹1 लाख घूस और शेष ₹96,000 की रसीद जारी की जाएगी।
रंगे हाथ पकड़ा गया अधिकारी
शिकायतकर्ता द्वारा निर्धारित रकम देने पर एसीबी ने भूमि शाखा प्रभारी राकेश धायल को ₹1.90 लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में मध्यस्थ पवन मुद्गल का नाम भी सामने आया है।
डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर की गई। एसीबी की टीम ने फिलहाल आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट