Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: सुनार की दुकान में चोरी का खुलासा, 2.6 किलो चांदी बरामद

सीकर पुलिस की कार्रवाई, दिल्ली और धौलपुर से दो आरोपी गिरफ्तार

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। अजीतगढ़ में सुनार की दुकान पर हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 किलो 600 ग्राम चांदी, 18,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

अजीतगढ़ थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर चलाई जा रही अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हुई।

पुलिस ने आरोपी

  • सुरजीत (73 वर्ष) निवासी जमेला बस्ती, आदर्श नगर धौलपुर
  • अखिलेश (37 वर्ष) निवासी भरतपुर, हाल निवासी उत्तमनगर दिल्ली

को गिरफ्तार किया है।

वारदात का विवरण

1 सितंबर 2025 को परिवादी कान्हा सोनी निवासी अजीतगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर मु.सं. 314/2025 धारा 331(4), 305(a) में जांच शुरू की गई।

जांच और गिरफ्तारी

  • जांच टीम ने घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
  • फुटेज से सेंट्रो कार (DL 2 CAM 3367) की पहचान हुई।
  • इसके आधार पर पुलिस ने दिल्ली और धौलपुर में कैंप लगाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारीलाल शर्मा और वृताधिकारी अजीतगढ़ उमेश गुप्ता के निर्देशन में विशेष टीम ने काम किया।