Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: बढ़ती चोरी की वारदातो के बीच पुलिस प्रशासन के खिलाफ व्यापारी लामबंद

5 दिन का दिया अल्टीमेटम, खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज

बाय (सीकर), विजेंद्र सिंह दायमा। कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों से नाराज व्यापारियों ने रविवार को सांकेतिक बाजार बंद रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

व्यापारी महेश कुमावत ने बताया कि बाय कस्बे में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
इससे व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।


शनिवार रात लाखों की चोरी

शनिवार देर रात दांता रोड स्थित आरके टूल्स में चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया।
दुकानदार राजेश कुमावत ने बताया कि वे रात को अपने घर पर थे और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की ऑनलाइन निगरानी कर रहे थे।

नींद लगने के बाद चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर रखे सामान की चोरी कर ली और सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गए।


5 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा

व्यापारियों ने खाटूश्यामजी सदर थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 5 दिन में चोरी का खुलासा नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

इस दौरान हंसराज कुमावत, रचना चौधरी, मधु वर्मा, पूर्व सरपंच नेमीचंद कुमावत, भगवान सहाय चेजारा, गोवर्धन बागड़ी, कैलाश चंद कुमावत, आशीष कुमावत, रमेश वर्मा, बाबूलाल, नरेंद्र फल्डोलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सावर मल फल्डोलिया, करण शर्मा, धर्मेंद्र, फूलचंद रूंडला सहित अनेक व्यापारी और कस्बेवासी मौजूद रहे।


व्यापारियों की माँग

  • बाय कस्बे की सभी चोरियों का जल्द खुलासा किया जाए।
  • रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और पुलिस गश्त टीमों की संख्या दोगुनी की जाए।
  • बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ।