तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 28 वर्षीय महिला की गई जान
बीदासर (चूरू)।बीदासर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसा दूंकर रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुशीला मंडा (28) निवासी बालेरा, बीदासर सोमवार दोपहर स्कूटी से बीदासर से बालेरा की ओर जा रही थीं। इसी दौरान दूंकर रोड पर ट्रक से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी हालत नाजुक हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घटना की सूचना मिलते ही बीदासर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला को एम्बुलेंस से बीदासर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CCTV फुटेज आया सामने
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना की स्थिति रिकॉर्ड हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
दो बच्चों की मां थी मृतका
थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि मृतका सुशीला मंडा के दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।
ट्रक चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट