Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: चूरू से मिल रही है बड़ी खबर: बालिका की तस्करी और रेप

बालिका की तस्करी और रेप से जुड़ा है मामला

चूरू। जिले के रतनगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 13 वर्षीय नाबालिग बालिका की बिहार से तस्करी कर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा हैं।

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने रतनगढ़ बस स्टैंड से नाबालिग बालिका को रेस्क्यू किया है। नाबालिग ने चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा की गई काउंसलिंग में रतनगढ़ के एक युवक पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। चाइल्ड हेल्प लाइन से मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ का आरोपी युवक नाबालिग को करीब आठ महीने पहले बिहार से खरीदकर लाया था। इसके बाद जबरन शादी कर उसके साथ रेप किया।

नाबालिग वर्तमान में तीन माह की गर्भवती मिली है। काउंसलिंग में सामने आया कि आरोपी युवक कई बार उसके साथ मारपीट करता था। विरोध करने पर 23 अगस्त की दोपहर लोहे की रॉड से भी उसे घायल कर दिया गया। रेस्क्यू के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने नाबालिग का मेडिकल करवाया। जिसके बाद अब उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने इस सम्बंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवा दिया है। इस मामले में मानव तस्करी व बाल विवाह जैसे अपराधों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट