शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बस खुद-ब-खुद चल पड़ी
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)।चूरू जिले के सीतसर गांव में मंगलवार भयानक हादसा हुआ, जब एक निजी बस अचानक आग की लपटों में घिर गई।
कैसे हुआ हादसा ?
लक्ष्मणगढ़ तहसील के हापास निवासी मंजूदेवी जाट की यह निजी बस पड़िहारा से सीकर रूट पर चलती है। मंगलवार रात चालक सुरेंद्रकुमार शर्मा और खलासी विकास कुमार ने रोज की तरह बस को शिवपाल जाट के नोहरे में खड़ा कर दिया।
आधे घंटे बाद बस में अचानक आग लग गई। हैरानी की बात यह रही कि बस स्टार्ट होकर अपने आप चलने लगी। कुछ ही देर में 10 से 15 फुट तक बस चलती हुई एक दीवार से टकराकर रुक गई।
दमकल और ग्रामीणों ने संभाली स्थिति
धुआं उठता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल को सूचना दी।
“ग्रामीणों और दमकल की मदद से करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,”
बताया प्रत्यक्षदर्शियों ने।
कारण शॉर्ट सर्किट
घटना का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।