Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: बस-बोलेरो की भीषण भिड़ंत, चूरू के 4 लोगों की मौत

सुजानगढ़-लाडनूं मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा

चूरू, शनिवार सुबह सुजानगढ़-लाडनूं मार्ग पर रोडवेज बस और बोलेरो की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में चूरू जिले के मोमासर और राजलदेसर के रहने वाले 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए।

हादसा पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास

यह एक्सीडेंट सुबह करीब 5:30 बजे पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास हुआ। सीकर डिपो की रोडवेज बस जयपुर जा रही थी, वहीं बोलेरो में सवार 8 लोग मोमासर से पुष्कर दर्शन के लिए रवाना हुए थे।

मृतकों की पहचान

हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें –

  • शारदा देवी (50)
  • लिछमा देवी (70)
  • तुलछी देवी (42)
  • ओमप्रकाश (42) शामिल हैं।

घायलों में रूपा (45), भोजराज (17), मुरली (11) और ममता (15) को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेस्क्यू में लगा एक घंटा

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। यात्री गाड़ी में फंस गए जिन्हें पुलिस और मेडिकल टीमों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला। बस की सवारियों को मामूली चोटें आईं।

सड़क पर जाम, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के चलते कुछ देर के लिए लाडनूं-सुजानगढ़ रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सड़क को खुलवाया। फिलहाल बस ड्राइवर और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

दूसरा हादसा राजसमंद में

इसी दिन सुबह राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए।