Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – खेतड़ी जा रही लोक परिवहन बस ने मारी दो कारों को टक्कर

बस की टक्कर से दो कारें क्षतिग्रस्त, मची अफरा-तफरी

रतनगढ़ में ओवरटेक के दौरान बड़ा हादसा टला

रतनगढ़ (चूरू) – रविवार को नेशनल हाइवे-11 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोक परिवहन की बस ने दो कारों को टक्कर मार दी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की।

डिजायर कार को मारी टक्कर, सड़क से नीचे उतरी
हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि बीकानेर से खेतड़ी जा रही लोक परिवहन बस ने डिजायर कार को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क से नीचे उतर गई।

पीछे चल रही स्कॉर्पियो भी चपेट में आई
इसी दौरान बस ने पीछे से स्कॉर्पियो कार को भी टक्कर मार दी। दोनों ही कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद यात्री घबराए, पुलिस मौके पर पहुंची
घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्रियों को अपनी यात्रा अन्य वाहनों से जारी रखनी पड़ी। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

अब तक नहीं हुआ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। दोनों वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है।