Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: रंगदारी: नहीं तो ‘कुचामन जैसी वारदात’ होगी

व्यवसायी से मांगी रंगदारी,वीरेंद्र चारण के खिलाफ मामला दर्ज

बात नहीं मानने पर दी ‘कुचामन जैसी वारदात’ की धमकी

चूरू शहर में रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी का एक और मामला सामने आया है।
वार्ड संख्या 57, भाईजी चौक निवासी व्यवसायी अलाउद्दीन खान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से आया धमकी भरा वॉइस मैसेज

व्यवसायी अलाउद्दीन खान ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल और वॉइस मैसेज आया।
करीब 26 सेकंड के इस ऑडियो में आरोपी वीरेंद्र चारण की आवाज़ पहचान में आई।

मैसेज में आरोपी ने कहा कि अगर कॉल नहीं की तो ‘कुचामन जैसी वारदात’ होगी — और एक हत्याकांड का हवाला देते हुए वैसा ही अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पहले भी मांगी जा चुकी है 50 लाख की फिरौती

व्यवसायी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी मिली हो।
साल 2024 में भी आरोपी वीरेंद्र चारण ने 50 लाख रुपये की मांग की थी, और इनकार करने पर बेटे को जयपुर से उठा ले जाने की धमकी दी थी।
उस समय भी कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

पूर्व में भी फिरौती के मुकदमे दर्ज

अलाउद्दीन खान ने बताया कि 2021 में दिनेश डागर नामक व्यक्ति ने भी उनसे फिरौती मांगी थी।
इस संबंध में भी मुकदमा दर्ज है।
लगातार मिल रही धमकियों से उनका पूरा परिवार दहशत में है और वे घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया है।
आरोपी वीरेंद्र चारण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

सीआई चोटिया ने कहा कि —

“पुलिस साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कॉल और वॉइस मैसेज की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”