करणी माता दर्शन से लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार
रतनगढ़ (चूरू)। शनिवार को रतनगढ़-फतेहपुर के बीच NH-11 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पिलानी के पांच लोग घायल हो गए।
करणी माता दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के पिलानी निवासी बलवान सिंह, मानसिंह, रमेश कुमार और संदीप सिंह कार से देशनोक स्थित करणी माता के दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान, अचानक सड़क पर एक बेसहारा पशु आ गया।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
ड्राइवर ने पशु को बचाने की कोशिश में गाड़ी को मोड़ा, लेकिन तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी यात्री घायल हो गए।
राहगीरों ने पहुंचाई मदद
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और रतनगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को चूरू रेफर कर दिया गया।
इलाज जारी
चूरू के अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।