सड़क किनारे खड़े टैम्पो के कारण हुई आमने-सामने की भिड़ंत
रतनगढ़।सुभाष प्रजापत रतनगढ़ लिंक रोड पर पुलिया संख्या चार के पास सोमवार को दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों कारें आगे से क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार न्यू लिंक रोड से आ रही थी, जबकि दूसरी कार बस स्टैंड से पुलिया संख्या चार की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान एक टैम्पो सड़क किनारे खड़ा था, जिससे दोनों कार चालकों को सामने से आ रही कार नजर नहीं आई।
जाम और अफरातफरी
टक्कर के बाद जगह पर जाम लग गया और तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर होमगार्ड का जवान पहुंचा और वाहनों को हटवाकर यातायात दुरुस्त करवाया।
पुलिस को सूचना नहीं
फिलहाल इस हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है और न ही कोई मामला दर्ज हुआ है।