झुंझुनू से सीकर पहुंचे लोगो के साथ हुआ हादसा
सीकर, गुरुवार शाम को राधाकिशनपुरा की गली नंबर-4 में वंदे मातरम् चौक के पास एक चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
चालक की सूझबूझ से बची जान
झुंझुनू से सीकर लौट रहे ड्राइवर रविंद्र ने बताया कि गली में पहुंचते ही कार से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें फैल गईं। उन्होंने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों का सहयोग
पास के स्थानीय लोगों ने तत्परता से कार से बैग और जरूरी सामान निकालकर सुरक्षा सुनिश्चित की।
दमकलकर्मियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया
बारिश से जलभराव और संकरी गलियों की वजह से राहत कार्य में बाधा आई, लेकिन दमकलकर्मी सुरेश कुमार ने 30 मिनट की कोशिश के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया।
जलभराव और संकरी गलियां समस्या बनीं
बड़ी परेशानी बनी रही जलभराव और संकरी गलियां, जिससे आपातकालीन सेवाओं को आपदा स्थल तक पहुंचने में समस्या आई।