महिलाओं के भेष में वारदात करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
दिनदहाड़े हुई वारदात का बड़ा खुलासा
चूरू। शहर में बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 2 दिसंबर की है, जब वार्ड 58 निवासी 60 वर्षीय बिस्मिल्लाह से करीब 17 ग्राम सोने की चेन छीनी गई थी।
महिलाओं के भेष में रैकी, फिर मौके पर घटना
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी पहले महिलाओं के कपड़े पहनकर इलाके की रैकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपी हैं—
- मुन्नवर हुसैन (वार्ड 58)
- मुरलीधर मेघवाल (भूतिया बास, वार्ड 1)
- प्रमोद कुमार नायक (कड़वासर, वार्ड 2)
- कुमार सानू
वारदात में एक आरोपी ने बाइक उपलब्ध कराई और दो बदमाशों ने बाइक पर आकर चेन छीनी।
पुलिस ने निकाली परेड, सिर मुंडवाए, महिलावेश में चलाया
सोमवार को पुलिस ने आरोपियों की गढ़ से सुभाष चौक तक पैदल परेड निकाली।
इस दौरान—
- आरोपियों ने सलवार–कुर्ता पहन रखा था
- सिर मुंडे हुए थे
- कान पकड़कर नंगे पैर चल रहे थे
लोगों ने “चूरू पुलिस जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
सोने की चेन बरामद, अब पूछताछ से खुलेंगे और राज
पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई 17 ग्राम सोने की चेन भी बरामद कर ली है।
थानाधिकारी चोटिया ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके।
स्थानीय लोगों में राहत, पुलिस की कार्रवाई की सराहना
पुलिस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में राहत है और शहर में सुरक्षा को लेकर उम्मीद बढ़ी है।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट