Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: टोल पर युवक से लाठी-डंडों से हमला, डेढ़ लाख लूटे

युवक से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चूरू/सादुलपुर, चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के चैनपुरा छोटा गांव के पास स्थित टोल नाके पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना एक जुलाई की देर रात की बताई जा रही है, जिसमें पीड़ित युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए गए


रतनपुरा निवासी युवक पर हमला

पीड़ित बन्नेसिंह, उम्र लगभग 45 वर्ष, गांव रतनपुरा निवासी है और वह अपनी पिकअप गाड़ी से सिद्धमुख जा रहा था। तभी चैनपुरा टोल नाके के पास तीन गाड़ियों – दो बोलेरो और एक पिकअप – में सवार लोगों ने उसे घेर लिया।


गाड़ियों से टक्कर मारकर रोका, फिर हमला किया

थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि बदमाशों ने पहले बन्नेसिंह की पिकअप को पीछे से और साइड से टक्कर मारी। इसके बाद सभी आरोपी बाहर निकले और उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटने लगे


टोल ऑफिस में भागा, फिर भी नहीं बच पाया

बन्नेसिंह जब जान बचाकर टोल ऑफिस की तरफ भागा, तो आरोपियों ने वहां भी उसे घेरकर बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा।


डेढ़ लाख रुपए भी ले गए आरोपी

मारपीट के बाद आरोपी उसकी गाड़ी से रखे डेढ़ लाख रुपए भी निकालकर फरार हो गए। पीड़ित के बड़े भाई सुभाष जाट ने सिद्धमुख थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।


वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

इस हमले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।