Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News churu: वायरल वीडियो मामले में नया मोड़, महिला कॉन्स्टेबल ने करवाया 6 के खिलाफ मामला दर्ज

वीडियो को तोड़-मरोड़ कर वायरल करने का आरोप

चूरू, कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान डीएसपी के महिला पुलिसकर्मी की पीठ पर मारने का वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों पर मामला दर्ज किया है।


महिला कॉन्स्टेबल ने की शिकायत

महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार को ड्यूटी पर थी। प्रदर्शनकारियों के गेट से जबरन घुसने की कोशिश के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी।


वीडियो को तोड़-मरोड़ कर वायरल करने का आरोप

कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर वायरल किया। इससे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा।


इन लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस ने अख्तर मुगल, दिलावर खां, विमल शर्मा, शेर खान, हेमंत सिहाग और आकाश ओझा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


कानून की धाराएं लागू

आरोपियों पर आईटी एक्ट और बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।