मजदूरी कर लौट रहा था परिवार, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
चूरू. [सुभाष प्रजापत] शहर के जयपुर रोड स्थित रेलवे आरओबी पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 40 वर्षीय श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मजदूरी कर घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार मृतक राधेश्याम नाथ (40), निवासी ताजली गांव, जिला रतलाम (मध्य प्रदेश) पिछले करीब 14 वर्षों से चूरू में रहकर भवन निर्माण का कार्य कर रहा था।
गुरुवार को वह अपनी 18 वर्षीय बेटी आरती और 18 वर्षीय भतीजी पूजा के साथ मजदूरी का काम खत्म कर बाइक से देपालसर रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी की ओर लौट रहा था।
तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर
जैसे ही बाइक जयपुर रोड आरओबी पर पहुंची, सामने से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों युवतियों के पैर टूट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय युवक ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद घांगू गांव निवासी संजय कपूरिया ने मानवीय पहल दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत चूरू के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।