Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: पुलिस की कार्रवाई बाद घुटनो पर और कान पकडे नजर आए दर्जनों अपराधी

137 ठिकानों पर दबिश देकर 56 अपराधियों को किया गिरफ्तार

चूरू, जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चूरू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान में सरदारशहर, भानीपुरा और रतनगढ़ थाना क्षेत्रों में 137 ठिकानों पर दबिश देकर 56 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

एक साथ 22 टीमें, 278 जवान

पुलिस अधीक्षक जय यादव (आईपीएस) ने बताया कि यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर की गई। अभियान में 22 पुलिस टीमों के 278 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे। सभी टीमों ने एक ही समय पर 137 संदिग्ध ठिकानों की घेराबंदी की और गहन तलाशी ली।

नशा, हथियार और वारंटी गिरफ्तार

अभियान के दौरान पुलिस ने

  • 1 किलो 735 ग्राम अवैध डोडा पोस्त,
  • 36 लीटर देसी शराब,
  • 1 धारदार हथियार जब्त किया।

गिरफ्तार अपराधियों में:

  • NDPS एक्ट के तहत – 2 आरोपी,
  • आबकारी अधिनियम – 3,
  • आर्म्स एक्ट – 1,
  • स्थायी वारंटी – 7,
    शामिल हैं। अन्य गिरफ्तार अपराधी संपत्ति विवाद, दहशत फैलाने और आपराधिक गिरोहों से जुड़े हैं।

अपराधियों में डर, जनता में विश्वास

एसपी जय यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने मोहल्लों व कस्बों में दहशत फैला रखी है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

गिरोहों पर फोकस, पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि जिन अपराधियों को पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावनाएं हैं। यह कार्रवाई गैंग अपराधों और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने वाले अपराधियों के खिलाफ भी की गई।

पुलिस अधिकारियों का समन्वित नेतृत्व

यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, किशोरीलाल व दिनेश कुमार के सुपरविजन में संचालित हुआ। इसमें रतनगढ़ व सरदारशहर के डिप्टी एसपी और सभी पुलिस थानों के बल ने संयुक्त रूप से भाग लिया।