कंट्रोल रूम को दी गई झूठी सूचना, दो घंटे में खुल गया पूरा मामला
झूठी लूट की सूचना से मचा हड़कंप
रतनगढ़ (चूरू)। जब पुलिस कंट्रोल रूम को
10 किलो चांदी की लूट की सूचना मिली,
तो पूरे चूरू जिले में नाकाबंदी कर दी गई।
सीमावर्ती जिलों की पुलिस भी
अलर्ट मोड में आ गई।
हालांकि,
करीब दो घंटे बाद
जांच में यह सनसनीखेज सूचना
पूरी तरह झूठी निकली।
जिलेभर में चला सर्च ऑपरेशन
सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि
रतननगर के गांव जसरासर निवासी रोहिताश सोनी (36)
ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि—
अंकित और उसके साथी उसके घर से
चांदी की पायजेब से भरा बैग लूटकर ले गए हैं।
सूचना मिलते ही
अभय कमांड सेंटर चूरू से
रतनगढ़ थाने को अलर्ट किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए
एसपी जय यादव और
अतिरिक्त एसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर
डीवाईएसपी इनसार अली के सुपरविजन में
त्वरित कार्रवाई के लिए
विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
परिवादी ने दावा किया कि—
एक कार में चार–पांच लोग
10 किलो चांदी लेकर फरार हुए हैं,
जिसके बाद
जिले व सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई गई।
दो घंटे में खुला झूठ का पर्दाफाश
करीब दो घंटे बाद
संदिग्ध कार को चूरू सदर थाना पुलिस ने पकड़ लिया।
जब आरोपियों को
रतनगढ़ थाने लाकर परिवादी से रूबरू करवाया गया,
तो पूरे मामले की
सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस जांच में पता चला कि
10 किलो चांदी की कोई लूट हुई ही नहीं थी।
लेन-देन का विवाद निकला असली कारण
पुलिस के अनुसार—
रोहिताश सोनी और अंकित कुमार के बीच
रुपयों का लेन-देन चल रहा था।
रुपये लौटाने के लिए
रोहिताश ने अंकित को रतनगढ़ बुलाया,
जहां—
रुपयों के बदले
केवल 1 किलो चांदी दी गई थी।
इसके बाद
रोहिताश ने जानबूझकर
10 किलो चांदी की लूट की झूठी सूचना
कंट्रोल रूम को दे दी।
पुलिस का समय और संसाधन बर्बाद
थाना प्रभारी गौरव खिड़िया ने बताया कि—
मिथ्या सूचना देकर
पुलिस का कीमती समय,
संसाधन और प्रशासनिक ऊर्जा
व्यर्थ की गई है।
सच्चाई सामने आने के बाद
रोहिताश और अन्य संदिग्धों द्वारा
शांति भंग करने पर
उन्हें गिरफ्तार किया गया।
झूठी सूचना देने वाले पर सख्त कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि—
झूठी और भ्रामक सूचना देकर
पुलिस को गुमराह करने के मामले में
रोहिताश सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में
न्यायालय में इस्तगाशा पेश किया जाएगा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि—
❗ किसी भी आपात सूचना से पहले
तथ्यों की पुष्टि जरूर करें,
अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट