Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: सड़क हादसा: ट्रेलर-बोलेरो की भीषण टक्कर

चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कातर और तेहनदेसर के बीच स्थित एक कॉलेज के पास ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Watch Video – Rajasthan Big Accident : चूरू जिले सड़क हादसे खबर | Churu Road Crash | Latest News | Churu City News

हादसे में मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही सांडवा थानाधिकारी चोथमल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को सांडवा पीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो सांडवा से लालगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा से सांडवा की तरफ आ रहा था। कॉलेज के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में मृतक

  • लालगढ़ निवासी 55 वर्षीय उम्मेद सिंह
  • 35 वर्षीय प्रहलाद सिंह
  • 35 वर्षीय राजू कंवर, पत्नी मदन सिंह
  • श्यामसर (नागौर) निवासी 25 वर्षीय दिलीप सिंह

घायल

  • लालगढ़ निवासी मदन सिंह
  • भैरो सिंह
  • नारायण सिंह
  • एक अन्य युवक

घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर कुछ समय बाद आवागमन बहाल कर दिया।