स्कूल की आधी छुट्टी के समय हुई उक्त घटना
रतनगढ़ (चूरू), चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के लोहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें कक्षा 10 की छात्रा पूजा पुत्री अमराराम मेघवाल की पानी में डूबने से मौत हो गई।
स्कूल की छुट्टी के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोहा में शनिवार को आधी छुट्टी हो गई थी। उसी दौरान छात्रा का शव गांव के जोहड़ में मिला। ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल रतनगढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव
हादसे की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
गांव में पसरा मातम
पूजा की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने घटना को दुखद बताया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।