फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: क्रूजर पलटी, 2 की मौत, 16 घायल
फतेहपुर , सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।
हादसा सीकर-हनुमानगढ़ हाईवे पर रामगढ़ बस स्टैंड के पास दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब एक क्रूजर गाड़ी में सवार 18 लोग जीण माता मंदिर से दर्शन कर हनुमानगढ़ के नोहर लौट रहे थे।
रामगढ़ बस स्टैंड के पास अचानक एक घोड़ा गाड़ी आ गई। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे एक पिकअप ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोककर लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
सभी घायलों को धानुका सरकारी अस्पताल, फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। एएसआई मूलाराम ने बताया कि हादसे में रोहित (7) पुत्र सुभाष और सुनीता (37) पत्नी खेताराम की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग – कपिल (8), मंजू (46) और दीवान (40) की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर रेफर किया गया है। फतेहपुर अस्पताल में इलाजरत 10 घायलों में शामिल हैं: गुगनराम (43) और उनकी बेटियां स्नेहा (18), गीतांजलि (16) सुभाष (37), बबलू (20), निशा (18) गोविंदराम (43), अनीता (40), नीतू (21) और वंदना (30) तीन अन्य को मामूली चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर