सिकराली गांव में देर रात हादसा, इलाके में दहशत
चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के सिकराली गांव में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों ने कई दूरी तक आवाज सुनी।
मकान के तीन कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे में एक मकान के तीन कमरे ढह गए, जिससे घर में रखा घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, सिकराली निवासी विजयसिंह (35) पुत्र निरंजनसिंह गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रहा था।
इसी दौरान सिलेंडर फट गया, जिससे विजयसिंह गंभीर रूप से झुलस गया।
बीकानेर हायर सेंटर रेफर
परिजन और ग्रामीणों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीकानेर के हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे के वक्त घर में अकेला था युवक
बताया गया कि घटना के समय विजयसिंह की पत्नी और बच्चे पड़ोस में आयोजित शादी-पूर्व कार्यक्रम में गए हुए थे, जिससे बड़ा पारिवारिक नुकसान टल गया।
राजलदेसर पुलिस को दी गई सूचना
हादसे की सूचना राजलदेसर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों की पड़ताल की जा रही है।