Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: महिला से जुडी बड़ी खबर आई सामने, सुनकर लोग हुए सन्न

कुंड से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

राजलदेसर क्षेत्र में प्लास्टिक कट्टे में मिली महिला की लाश, जांच तेज

चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नेशनल हाईवे 11 से करीब 100 मीटर दूर स्थित एक कुंड से प्लास्टिक के कट्टे में महिला का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं फैल गईं।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुँची

ग्रामीणों ने कुंड से तेज दुर्गंध आने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही डीवाईएसपी इनसार खान और सीआई सुरेंद्र कुमार जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकाला गया।

10 दिन पुराना लग रहा शव

पुलिस के अनुसार शव करीब 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है और शव काले रंग की साड़ी में लिपटा मिला है।
शव मिलने के बाद स्थानीय क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बन गया।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटनास्थल पर पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए। इसके बाद महिला के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं

हत्या की आशंका, विभिन्न पहलुओं से जांच

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या सहित सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत

अचानक महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि महिला कौन थी और शव यहां कैसे पहुँचा।