Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: बिजली कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों से मारपीट का मामला

राजकार्य में बाधा व कर्मचारियों से मारपीट प्रकरण में एक युवक गिरफ्तार

रतनगढ़ (चूरू)। बिजली बिल की वसूली के दौरान डिस्कॉम कर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला राजकार्य में बाधा और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट से जुड़ा है।

घटना का विवरण

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को जोधपुर डिस्कॉम की शहरी जेईएन ऋतिका बिजारणियां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि लाइनमैन विकास ब्राह्मण और साजिद व्योपारी बिजली राजस्व वसूली के लिए नासर भक्त की मेड़ी के पास गए थे।

वहां उन्होंने उपभोक्ता इकरामुद्दीन का बकाया बिल जमा नहीं होने पर उसका कनेक्शन काटना शुरू किया। तभी मुस्ताक मोनू मौके पर पहुंचे और दोनों कर्मचारियों से मारपीट करते हुए उनके औजार से हमला कर दिया।

सरकारी दस्तावेज फाड़े, आंख पर चोट

हमले में लाइनमैन विकास को आंख पर चोट आई और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। पुलिस ने इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुस्ताक मोनू के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और हमले का मामला दर्ज किया।

पुलिस की कार्रवाई

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।