Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: दीपावली पर आगजनी और पटाखा हादसे, 100 लोग झुलसे

दीपावली की रात कई जगह लगी आग, पुलिस जवान भी झुलसा

रतनगढ़ (चूरू)। दीपावली की रात रतनगढ़ में खुशियों के बीच कई स्थानों पर आगजनी और पटाखा हादसे हुए, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई। गढ़ के पीछे, भुवालका कोठी, श्योलजी की कुई, पीएनबी बैंक के पुराने भवन के पीछे स्थित नोहरे, चूरू फाटक और परमाणाताल क्षेत्र में पटाखों से आग लगने की घटनाएं सामने आईं।

कई जगहों पर लगी आग

इन घटनाओं में घासफूस, लकड़ियां, पशुचारा और खाली प्लास्टिक के कट्टे जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल टीमों ने तत्परता दिखाते हुए अधिकांश स्थानों पर आग पर काबू पा लिया। केवल परमाणाताल क्षेत्र में आग बुझाने में थोड़ा समय लगा।

दमकल ने किया त्वरित नियंत्रण

रतनगढ़ नगरपालिका और फायर ब्रिगेड की टीमों ने रातभर राहत कार्य जारी रखा। आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी डाला गया। गनीमत रही कि इन हादसों में किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि नहीं हुई।

पुलिस जवान समेत 100 लोग झुलसे

दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान लगभग 100 लोग पटाखों से झुलस गए, जिनमें एक पुलिस जवान भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, अशोक स्तंभ के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान का हाथ पटाखा फटने से झुलस गया।

जवान का कहना है कि “एक व्यक्ति ने पटाखा जलाया ही था कि उसी समय एक एम्बुलेंस वहां से गुजर रही थी। मैंने पटाखे को दूर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ में ही फट गया।”

सभी को मिला प्राथमिक उपचार

डीबी अस्पताल में सभी घायलों को तुरंत लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि सभी झुलसे लोग सामान्य स्थिति में हैं।

प्रशासन ने की अपील

स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि पटाखों का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें और किसी भी असुरक्षित स्थान पर आतिशबाजी से बचें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।