Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Churu: 40 लाख का डोडापोस्त जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

दो गाड़ियों से 272 किलो डोडापोस्त बरामद

रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ पुलिस ने शुक्रवार रात एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए करीब 40 लाख रुपये की डोडापोस्त बरामद की है। साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार कर दो गाड़ियां जब्त की गई हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र मय जाप्ता गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मेगा हाइवे पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है।

दो कारों में तस्करी का खुलासा

पुलिस ने हर्षनाथ भैरव नाथ मंदिर के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका। इसमें सवार थे:

  • महावीरप्रसाद मेघवाल (25) – गांव बरवाली, डीडवाना
  • विक्रमसिंह राजपूत (29) – गांव चावंडिया, डीडवाना

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को पायलट कर रहे हैं, जिसमें डोडापोस्त है।

272 किलो डोडापोस्त बरामद

थोड़ी ही देर में एक फॉर्च्यूनर कार भी मौके पर पहुंची। इसमें सवार थे:

  • कुलवंत सिंह (48) – पंजाब
  • गुरप्रीत सिंह (40) – पंजाब

कार की तलाशी में 14 कट्टों में 272 किलो 350 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।

मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे डोडा

पुलिस जांच में सामने आया है कि डोडापोस्त मध्यप्रदेश से लाया गया था और पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

जांच जारी

पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और स्रोत की पुष्टि भी की जा रही है।