Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: खदान में मिले शव, अमन व साथियों पर हत्या का आरोप

पड़िहारा में दो किशोरों की हत्या का मामला दर्ज

रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ कस्बे के पड़िहारा गांव में रविवार को खदान में मिले दो किशोरों के शवों के मामले में मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

रतनगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक आकाश के पिता गजानंद सेवग की ओर से आशंका के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


13 जुलाई को घर से खेलने निकले थे दोनों किशोर

गजानंद सेवग ने बताया कि 13 जुलाई को गांव का राहुल चांवरिया, उसके बेटे आकाश को बुलाकर खेलने ले गया था
रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने रतनगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

इसी दौरान गांव के युवक अरुण ने जानकारी दी कि आकाश, राहुल और अमन खान को हवाई पट्टी की ओर जाते देखा गया था


अमन पर गंभीर आरोप, दो दिन तक गुमराह करता रहा

परिजनों के मुताबिक, जब उन्होंने अमन खान से पूछताछ की, तो वह दो दिन तक गुमराह करता रहा
बाद में जब दबाव में लाकर सख्ती से पूछा गया, तो उसने बताया कि

दोनों के शव हवाई पट्टी के पास गंदे पानी में पड़े हैं।

इस पर परिजन मौके पर पहुंचे, तो खदान के पानी में आकाश व राहुल के शव बरामद हुए।


पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है।
प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि के संकेत मिलने के बाद धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस जांच जारी, आरोपियों की भूमिका की होगी गहन पड़ताल

थानाधिकारी ने बताया कि

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रत्येक तथ्य की बारीकी से जांच की जा रही है।