Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: आया था भात भरने मिली मौत! हत्या का मुकदमा दर्ज

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े परिजन

रतनगढ़ (चूरू)। मायरा भरने आए 75 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जमीन विवाद को लेकर हुई कथित मारपीट के बाद उसकी तबियत बिगड़ी और जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मंगलवार को मृतक के छोटे भाई ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।


कैसे हुई घटना?

लक्ष्मणगढ़ तहसील के अलखपुरा बोगन निवासी मौसीन काज़ी ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई
अख्तर हुसैन सोमवार को अपनी बहिन अजीज बानो (फतेहपुर निवासी) के यहां मायरा भरने रतनगढ़ आया था।

रिपोर्ट के अनुसार, अजीज बानो के ननदोई शौकत खोखर, उसका भाई निशार, भतीजा समीर,
हसन, साजिद और अन्य लोगों ने विवाद करते हुए कहा कि—

“भात भरने की जरूरत नहीं, जमीन हम ही लेंगे।”

अख्तर हुसैन ने समझाते हुए कहा कि पहले मायरा ले लें, जमीन बाद में उनके नाम करवा देंगे।
इस बात पर आरोपियों ने बहिन अजीज बानो और उसकी बेटी नादीरा से मारपीट शुरू कर दी।

जब अख्तर ने बीचबचाव किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।


अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल, रतनगढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पोस्टमार्टम रुकवा दिया।


परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के भाई मौसीन ने कहा—

“भाई के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान हैं। उसकी हत्या की गई है और अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।”

परिजनों ने मांग की कि पोस्टमार्टम बाहरी मेडिकल बोर्ड से करवाया जाए।


पुलिस कार्रवाई

सीआई गौरव खिड़िया ने बताया—

“मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए एसपी चूरू को निवेदन भेजा गया है।”

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम बुधवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा, जिसके बाद आगे की जांच बढ़ाई जाएगी।