व्यापारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने पर पुलिस ने कसा शिकंजा
गैंगस्टर से जुड़े रंगदारी मामले में बड़ी सफलता
रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर वीरेंद्र चारण से जुड़े रंगदारी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके गुर्गे उमर फारुख खान (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर व्यापारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।
हिस्ट्रीशीटर और पार्षद प्रतिनिधि भी है आरोपी
पुलिस के अनुसार उमर फारुख रतनगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और साथ ही पार्षद प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य करता है।
उसके खिलाफ हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
व्यापारी को गैंगस्टर के नाम से धमकी
सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि रतनगढ़ के एक व्यापारी को गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी देने की धमकी मिली थी।
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
लंबा समय से गैंगस्टर से संपर्क
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान उमर फारुख के रूप में की, जो रेलवे घुमचक्कर, रतनगढ़ का निवासी है।
पुलिस का कहना है कि उमर फारुख का गैंगस्टर वीरेंद्र चारण से लंबे समय से संपर्क रहा है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि—
- रंगदारी की योजना किसने बनाई,
- गैंग के कितने सदस्य इसमें शामिल हैं,
- व्यापारी को धमकी कहां से और कैसे दी जा रही थी।
पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट