Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: शादी का कार्ड बांटने निकले झुंझुनू के चाचा-भतीजा की मौत

शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे, लौटे तो मौत की खबर बन गए

फतेहपुर, झुंझुनूं जिले के मलसीसर गांव के दो युवकों की फतेहपुर-चूरू हाईवे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।
दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे और शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे।


खोटिया गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा

रविवार दोपहर करीब 11:30 बजे यह हादसा खोटिया गांव के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, शीशराम (28) पुत्र सीताराम और विकास (21) पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी मलसीसर बाइक से जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घायल युवकों को फतेहपुर राजकीय धानुका ट्रॉमा सेंटर और रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई


शादी के कार्ड बांटने निकले थे दोनों

जानकारी के अनुसार, मृतक शीशराम के दो छोटे भाइयों की 18 नवंबर को शादी थी।
शादी के कार्ड वितरण के लिए वह अपने भतीजे विकास के साथ रिश्तेदारों के घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


नाई का काम करता था शीशराम

शीशराम (28) का घर मलसीसर गांव में ही है और वह नाई की दुकान चलाता था।
वह शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं।
पिता का पहले ही निधन हो चुका था, मां गृहणी हैं और परिवार में दो छोटे भाई व दो विवाहित बहनें हैं।


दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था विकास

विकास (21) कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।
उसके पिता चेजा पत्थर का काम करते हैं, जबकि बड़ा भाई मुंबई में निजी कंपनी में कार्यरत है।
विकास की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।