Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: चूरू में क्रैश हुए फायटर जेट का ब्लैक बॉक्स मिला

तीन दिन की सघन खोज के बाद एयरफोर्स को मिली बड़ी सफलता

चूरू बुधवार को चूरू जिले के भाणुदा चारणान गांव में क्रैश हुए जगुआर फायटर जेट का ब्लैक बॉक्स शनिवार दोपहर करीब एक बजे मिल गया। हादसे के बाद से ही वायुसेना की टीमें लगातार खोज अभियान चला रही थीं।

सुबह से चलाया गया था सघन सर्च

शनिवार सुबह सूरतगढ़ और नाल एयरबेस से आई एयरफोर्स टीम ने सुबह 7 बजे से सघन सर्च अभियान शुरू किया था। दोपहर करीब 1 बजे टीम को सफलता मिली और ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया।

एयरफोर्स अधिकारी मौके पर मौजूद

मौके पर वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जो जेट के बिखरे हुए मलबे का मुआयना कर रहे हैं। ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद अब जांच में यह सामने आएगा कि फायटर जेट क्रैश क्यों हुआ।

हादसे में दो पायलट हुए थे शहीद

बुधवार 10 जुलाई को दोपहर 12:40 बजे भाणुदा गांव के बाहर जगुआर जेट क्रैश हो गया था। स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह इस हादसे में शहीद हो गए थे।

अब फाइटर जेट क्रैश के कारणों की तकनीकी जानकारी सामने आ सकेगी।