Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Plane crash Video News:वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश स्थल पर पहुंची सेना

भानूदा गांव के पास जेट क्रैश, दो पायलटों की दर्दनाक मौत

रतनगढ़ (चूरू) | रतनगढ़ तहसील के भानूदा गांव में बुधवार दोपहर वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में पायलट व को-पायलट दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भीषण आग व धुएं का गुब्बार उठता देखा गया।


कैसे हुआ हादसा

प्लेन सूरतगढ़ से नियमित अभ्यास उड़ान पर था। सरदारशहर की तरफ से उड़ते हुए, जब वह भानूदा गांव के ऊपर पहुँचा, तो करीब 200–225 फीट की ऊंचाई पर हवा में असामान्य हरकत करने लगा। प्लेन के पिछले हिस्से से हल्की आग निकलती देखी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाइटर जेट बबूल के पेड़ों से टकराते हुए सिकराली रोड पर गिरा, जिससे सड़क को भी क्षति पहुंची। उसके बाद जंगल में जाकर विमान क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई


मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी दिनेश कुमार, SDM रामकुमार वर्मा, तहसीलदार सज्जनलाल लाटा, DYSP अनिल कुमार, CI दिलीप सिंह सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और लोगों की भीड़ को हटाया।

इसके थोड़ी देर बाद कलेक्टर अभिषेक सुराणा, SP जय यादव, कमिश्नर विश्राम मीणा और IG ओपी मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया


सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा

घटना के कुछ समय बाद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर और सर्च प्लेन भी पहुंचे। हेलीकॉप्टर को सड़क पर लैंड कराकर चार कमांडो उतारे गए, जिन्होंने घटनास्थल पर शवों के अवशेष और मलबा इकट्ठा किया। सेना और वायुसेना की टीमें अभी भी बचाव एवं साक्ष्य संकलन में जुटी हैं।


सड़क हुई अवरुद्ध

भानूदा से सिकराली जाने वाला मार्ग वाहनों से अवरुद्ध हो गया, जिससे अधिकारियों को एक किलोमीटर तक पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा। विमान के टुकड़े करीब आधा किलोमीटर तक फैले मिले।


प्रशासन व सेना सतर्क

कलेक्टर और SP ने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की सुरक्षा और जांच प्रक्रिया को पूरी सतर्कता से किया जाए।
अब तक की जानकारी में यह स्पष्ट हुआ है कि वायुसेना की नियमित ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।

शहीद पायलटों को श्रद्धांजलि

Shekhawati Live टीम की ओर से शहीद पायलटों को भावभीनी श्रद्धांजलि। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।