Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: जेट क्रेश: तीन डॉक्टरों की टीम ने देर रात किया पोस्टमार्टम

रतनगढ़ तहसील के गांव भानूदा में हुआ था वायु सेना का जेट क्रेश

रतनगढ़ (चूरू) – रतनगढ़ तहसील के गांव भानुदा में जेट क्रेश मामले में बुधवार की देर रात पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपादित की गई। रतनगढ़ जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों के गठित मेडिकल बोर्ड ने जेट में सवार पायलट व कॉ पायलट के शव का पोस्टमार्टम किया।

मामले के अनुसार सेना का यह फाइटर जेट सूरतगढ़ से नियमित अभ्यास के तहत उड़ा था, जिसमें पायलट व कॉ पायलट सवार थे। सरदारशहर की तरफ से जैसे ही गांव भानूदा के ऊपर उक्त प्लेन आया, तो ये हवा में ही कलाबाजियां खाने लगा और देखते ही देखते कुछ क्षण में यह प्लेन धड़ाम से जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद आग और धुएं का इतना भयंकर गुब्बार उठा की ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना में जवानों का शरीर कई हिस्सों में तथा प्लेन भी कई टूकड़ों में बिखर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही प्लेन गांव के ऊपर आया, तो उसकी ऊंचाई लगभग 200 से 225 फीट थी तथा विमान के पिछले हिस्से में हल्की सी आग भी दिखाई दी। प्लेन पहले जंगल में बबूल के पेड़ से टकरा कर सिकराली सड़क मार्ग से टकराया, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई तथा फिर जंगल में सड़क से करीब 200 फूट दूर क्रेस होकर आग की लपटों से घिर गया। विमान के अवशेष लगभग आधा किलोमीटर दूर तक बिखर गए। घटना की सूचना पर एयरफोर्स का एक हैलीकॉप्टर एवं एक प्लेन वहां आया। प्लेन आसमान से ही घटना की स्थिति को सर्च किया। वहीं हेलीकॉप्टर को सड़क पर ही लैंड करवाया गया तथा उसमें सवार चार कमांडों को मौके पर छोड़कर हेलीकॉप्टर ने पुन: उड़ान भर ली। सेना के कमांडों ने घटना स्थल पर बिखरे जवानों के शरीर के अवशेष व अन्य आवश्यक चीजें एकत्रित की।

देर रात जिला कलेक्टर के आदेश एवं राजलदेसर थानाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र के आधार पर रतनगढ़ जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन कर क्रेश हुए विमान में सवार जवानों के बॉडी पार्ट्स का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी पार्ट्स सेना के सुपुर्द करना बताया गया है।

वही बता दे कि हादसे में 2 पायलट शहीद हो गए। शहीद स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) हरियाणा के रोहतक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज (23) पाली के खिंवादी गांव के रहने वाले थे। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट