झुंझुनू में फिल्मी स्टाइल स्टंटबाजी, रतनगढ़ में नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले के चनाना कस्बे में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी कर रहे एक युवक को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
22 अगस्त को चौकी प्रभारी चनाना राजेन्द्र कुमार मय जाप्ता गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कस्बे में एक युवक फिल्मी अंदाज में स्टंटबाजी कर रहा है।
मौके पर दबोचा गया आरोपी
सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो युवक खतरनाक तरीके से स्टंट करता मिला। पूछताछ में उसका नाम देवेन्द्र कुमार पुत्र दलबीर सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी तारा का बास, थाना सुलताना बताया गया।
शांतिभंग में की गई गिरफ्तारी
पुलिस ने जब उसे स्टंटबाजी रोकने को कहा तो वह आवेश में आकर शांति भंग करने लगा। इस पर पुलिस ने बिना देरी किए उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कार्यवाही
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी विकास धिंधवाल की सुपरविजन तथा थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
रतनगढ़ (चूरू)। पुलिस ने पोदार गेस्ट हाउस के पास नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान वार्ड एक निवासी गोगराज मेघवाल (20) के रूप में हुई है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक इलाके में नकली नोट चलाने की फिराक में है। सूचना पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।
जैसे ही आरोपी ने पुलिस को देखा, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से सौ-सौ रुपये के दो नकली नोट बरामद किए गए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने युवक से नकली नोटों के स्रोत के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस ने नकली नोट जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले की जांच राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार सैनी कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने नकली नोट कहां से लिए और किनके पास इन्हें चलाने की योजना बनाई थी।
मामला दर्ज
युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।