लुणासर में शॉर्ट सर्किट से आग, फायरब्रिगेड न आने पर ग्रामीणों ने बुझाई
बंद घर में लगी आग से ग्रामीणों में हड़कंप
चूरू,राजलदेसर निकटवर्ती लुणासर गांव में सुबह बंद घर में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, सुबह पांच बजे धुआं निकलता देखा गया। घटना की जानकारी मकान मालिक को दी गई।
फायरब्रिगेड का इंतजार, लेकिन नहीं पहुंची मदद
ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल ऑपरेटर नहीं होने के कारण फायरब्रिगेड नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की।
लाखों का सामान जलकर राख
घर में हरीओम एजेंसी के नाम से बिकाजी कम्पनी का सप्लाई एजेंसी का माल और घरेलू सामान रखा था। आग लगने के कारण सभी सामान, लकड़ी के गेट और अन्य सामग्री पूरी तरह जल गई।
मकान मालिक की आपबीती
मकान मालिक विजय कुमार ने बताया, घर में एजेंसी का माल और घरेलू सामान रखा था। आग से सबकुछ जलकर राख हो गया, नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा।
वार्ड पंच का बयान
वार्ड पंच हुनताराम ने बताया, सुबह धुआं दिखने पर सभी ग्रामीण पहुंचे। फायरब्रिगेड नहीं आने से खुद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया।