सादुलपुर में शराब ठेके के बाहर फायरिंग की घटना
सादुलपुर (चूरू), शहर के सांखु फाटक क्षेत्र में स्थित एक शराब ठेके पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी।
गोली चलने से मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक सिर पर तोलिया बांधे हुए थे। उनमें से एक ने पिस्टल से एक राउंड फायरिंग की, जबकि दूसरे ने भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पिस्टल जाम हो गई।
फायरिंग के तुरंत बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चूरू रोड की ओर फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेश सिहाग, बीएसपी किशोरीलाल मीणा और डीएसपी अभिजीत सिंह पाटिल मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने:
- घटनास्थल का जायजा लिया
- सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की
- आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू किए
हम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, – डीएसपी अभिजीत सिंह पाटिल
अब तक की जानकारी
- एक फायर सफल हुआ, दूसरी पिस्टल जाम हो गई
- दोनों युवक बाइक पर सवार थे
- हेलमेट या नकाब नहीं था, केवल तौलिया बांधे हुए थे
- कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है
पुलिस की प्राथमिक जांच
प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या दहशत फैलाने की मंशा के एंगल पर पुलिस काम कर रही है। अपराधियों की पहचान व पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है।