तीन वर्षों से लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश
सीतसर (रतनगढ़, चूरू)। रतनगढ़ तहसील के गांव सीतसर में एक किसान की लगातार तीसरे वर्ष भी खेत से बकरियां चोरी होने की घटना सामने आई है। इस बार चोर कार में आए और चार बकरियां चुराकर ले गए।
तीन साल से नहीं थमा पशु चोरी का सिलसिला
गांव निवासी बनवारीलाल जाट खेती और पशुपालन से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका कहना है कि पिछले दो वर्षों से उनके खेत से मवेशियों की चोरी हो रही है। उन्होंने हर बार रिपोर्ट दी, लेकिन आज तक किसी भी चोर का पता नहीं चल पाया।
CCTV में कैद हुई चोरों की कार
शनिवार को तीसरी बार फिर उनके खेत से चार बकरियां चोरी हो गईं। चोर जिस कार में आए थे, वह गांव में लगे CCTV कैमरों में साफ नजर आ रही है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, थाने में दी शिकायत
घटना से आहत बनवारीलाल, दर्जनों ग्रामीणों के साथ रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
पुलिस ने की जांच शुरू
रतनगढ़ पुलिस ने बनवारीलाल से लिखित रिपोर्ट लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।