Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: बारात से पहले बवाल: दूल्हा पक्ष पर हमला, पुलिस पर सवाल

बारात से पहले दोनों पक्षों में विवाद, दूल्हा पक्ष ने लगाया हमले का आरोप

चुरू जिले के तारानगर तहसील के जवानीपुरा गांव में शादी से ठीक पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया। राजगढ़ निवासी दूल्हा आकाश सांसी की बारात निकलने से पहले ही दोनों पक्षों में फोन पर हुई तीखी बहस ने हालात बिगाड़ दिए।

दुल्हन पक्ष ने बारात आने से ही मना कर दिया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।


माफी मांगने पहुंचे, मिला कथित हमला – दूल्हा पक्ष का दावा

बारात रुकते देख दूल्हा आकाश अपनी मां स्वीटी, दो बुआओं और रिश्तेदारों के साथ दुल्हन काजल के गांव माफी मांगने पहुंचे।

लेकिन दूल्हा पक्ष के अनुसार,

“हमें माफी नहीं बल्कि थप्पड़, मुक्के और लाठियाँ मिलीं।”

आकाश ने आरोप लगाया कि गांव में मौजूद करीब 50 लोगों ने अचानक हमला कर दिया।

  • उसकी मां के सोने के आभूषण तोड़ दिए
  • उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गई
  • महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ
  • हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा

“पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही” – दूल्हा पक्ष का आरोप

दूल्हा पक्ष के अनुसार, वे घटना के बाद तारानगर थाने पहुंचे, लेकिन

“पुलिस शिकायत नहीं ले रही, न ही मेडिकल जांच करा रही।”

आकाश ने यहां तक कहा कि,

“हम बहुत मजबूर हो चुके हैं… पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही… हम पर इतना दबाव है कि मैं और मेरी मां जान देने की स्थिति में पहुँच गए हैं।”

इन आरोपों ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


डीएसपी का बयान: ‘मामला जानकारी में नहीं, पता करवाता हूँ’

जब थाना डीएसपी रोहित सांखला से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि

“मामला अभी मेरे ध्यान में नहीं है। मैं जानकारी करवाता हूँ।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला तेजी से सोशल मीडिया और गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


दूल्हा पक्ष की मांग – निष्पक्ष जांच हो

हमले और पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर दूल्हा पक्ष ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

गांव व आसपास के इलाके में अब भी इस घटना को लेकर चर्चा जारी है।